Dr. Prem Mohan Mishra

Dean Faculty of Sci., LNMU

मेरे ख्याल से HTB देश का नंबर 1 होम ट्यूशन ब्यूरो है।
ये इसलिए कि मैंने इस प्रकार की किसी और संस्था को आज तक छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग प्रोग्राम, नए टीचर्स को प्रशिक्षण प्रोग्राम, अच्छे परफॉर्मिंग टीचर्स को प्रत्येक वर्ष अवार्ड देकर सम्मानित करते नहीं देखा और न ही सुना है। वास्तव में HTB दरभंगा में education के स्तर को बहुत ऊपर ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित दिख रही है। इसके मैनेजमेंट मेंबर सभी युवा और शिक्षित हैं जो पूर्ण जोश के साथ कुछ नया और अच्छा करने के लिए तत्पर रहते हैं।

Sanjay Saraogi

MLA Darbhanga

HTB, Teachers और Guardians के बीच एक सेतु (पुल) का काम करती है।
HTB के आने से अच्छे home tutors को खोजने की समस्या जो कि लगभग सभी Parents की समस्या रहती है, वह काफी हद तक दूर हो चुकी है। HTB से हमारे यहाँ भी 2016 से Home Tutors आ रहे हैं। मैंने बहुत जगह यहाँ का रिफरेंस भी दिया है और सभी जगह से अच्छा रिस्पॉन्स भी है। हमारी कामना है कि HTB ऐसे ही आगे बढ़ते रहे और आने वाले भविष्य में केवल दरभंगा ही नहीं बल्कि देश के कई मुख्य शहरों में भी इसका branch हो।